उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल चतरा का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चतरा: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त कृतिश्री जी ने गुरुवार को चतरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उनके योगदान के बाद अस्पताल का पहला दौरा था। इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल परिसर के विभिन्न विभागों जैसे जांच घर, फिजियोथेरेपी इकाई, मातृ-शिशु अस्पताल, ऑपरेशन थिएटर, एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट), चाइल्ड वार्ड, आईसीयू और ओपीडी का बारीकी से अवलोकन किया।निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं का समग्र आकलन किया गया है, और जहां भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड के संभावित नए वेरिएंट से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और आवश्यक तैयारी की जा रही है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इस पर अभी विस्तार से कुछ कहना जल्दबाज़ी होगा।डॉक्टरों की संख्या से संबंधित सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में सदर अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या पर्याप्त है, आवश्यकता केवल उनके कुशल उपयोग की है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र सिन्हा , अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज (आईएस), अनुमण्डल पदाधिकारी जहूर आलम , गोपनीय प्रभारी मन्नू कुमार उपस्थित थे ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें