पाकुड़ की कमान अब महिला शक्ति के हाथ निधि द्विवेदी ने संभाली जिम्मेदारी, कहा – जनता को चाहिए भरोसा, वो मिलेगा ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ : पाकुड़ को दो दशक बाद एक बार फिर महिला एसपी मिली हैं। 2013 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी निधि द्विवेदी ने जिले की नई पुलिस कप्तान के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान एसपी प्रभात कुमार से चार्ज लिया, जिनकी नई पदस्थापना धनबाद एसएसपी के रूप में हुई है।पदभार ग्रहण करने के बाद निधि द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में भावनात्मक शब्दों में अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने कहा,मैं पाकुड़ के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। यह मेरी प्राथमिकता होगी कि आम जनता को बिना कारण थानों के चक्कर न लगाने पड़ें। भयमुक्त वातावरण देना मेरी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होगी।उन्होंने यह भी कहा कि पाकुड़ के लोग पुलिस से क्या अपेक्षाएं रखते हैं, उसी के अनुरूप कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि पुलिस-जन सहयोग और अधिक मजबूत हो।

*20 वर्षों बाद महिला एसपी*

निधि द्विवेदी पाकुड़ की दूसरी महिला एसपी बनी हैं। इससे पहले 2006 से 2008 तक आईपीएस संपत मीणा ने बतौर एसपी यहां सेवाएं दी थीं। अब 2025 में, निधि द्विवेदी के रूप में एक बार फिर जिले को महिला नेतृत्व मिला है, जिसने नई उम्मीदों को जन्म दिया है।निधि द्विवेदी की अब तक की सेवा यात्रा भी उल्लेखनीय रही है। उन्होंने झारखंड पुलिस के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं, जैप 3 गोविंदपुर, एसपी रेल धनबाद, एसपी रामगढ़, जैप 8 और हाल के वर्षों में सीआईडी झारखंड में ढाई साल तक सक्रिय भूमिका निभाई।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें