धनबाद : जिले में झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एमओसीपी स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में शनिवार देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के पीछे गृहस्वामी की लापरवाही बताई जा रही है, जिसने कूलर के ऊपर मोमबत्ती जलाकर रख दी थी। रात में अचानक मोमबत्ती से कूलर में आग पकड़ गई और देखते ही देखते पूरे कमरे में आग फैल गई। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर तीसरा थाना की पुलिस और बीसीसीएल का अग्निशमन वाहन पहुंची।काफी मशक्कत के बाद घंटों की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और घर में रखा अधिकांश सामान जल चुका था। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
