बागबेड़ा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत पश्चिमी घाघाडीह पंचायत के जटा झोपड़ी फुटबॉल मैदान के नदी तट पर 25 वर्षीय विजय कुमार मिश्रा का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शव पर काफी चोट के निशान है । हत्या कर शव को नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है, पुलिस कि जांच में शव कि पहचान बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 5 क्वार्टर नंबर 20/01 रहने वाला हैं, विजय के रूप में की गई, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के बड़े भाई दिलीप कुमार मिश्रा पहुंचे ।उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग 8 बजे के आसपास डीवी रोड में दिखाई दिया था, दिलीप यहां तक इतनी दूर पैदल नहीं आ सकता ,किसी न किसी के साथ जरूर आया होगा, कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है, बड़े भाई ने जब उनके मोबाइल फोन पर फोन किया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। बड़े भाई ने कहा छोटे भाई को तैरना भी आता था, तो वह डूब नहीं सकता है, पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मामले को लेकर बड़े भाई ने थाना में लिखकर शिकायत की है। बड़े भाई ने हत्या कि आशंका जताई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें