गोड्डा में आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप, रघुवर दास बोले – हेमंत सरकार में महिलाएं असुरक्षित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोड्डा : गोड्डा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।उन्होंने कहा – “जब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा ही सुरक्षित नहीं है, वहां की आदिवासी बेटियां, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो पूरा झारखंड कैसे सुरक्षित रहेगा? रघुवर दास ने इस घटना को आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताते हुए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें