हजारीबाग : हजारीबाग में पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली जारी है जिसका खामियाजा हजारीबाग के लोग शहर से लेकर ग्रामीण तक भुगत रहे हैं । गर्मी अपने चरम पर है और ऐसे में बिजली का ना होना बहुत ही तकलीफ देए है लगातार बिजली कई घंटे तक काटी जा रही है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । घर में रखे इनवर्टर भी अब जवाब दे चुके हैं चुकी लाइट जब भी आती है तो आधे घंटे या 15 मिनट से ज्यादा नहीं रहती है इससे ज्यादा लाइट तो कटी ही रहती है बिजली नहीं रहने के कारण कई घरों की टंकी के पानी भी अब खत्म हो गए हैं ।
लोग बाहर के चापाकलो से पानी भरने को लेकर विवश है वहीं सोमवार की बात की जाए तो सोमवार के दिन से लेकर देर रात तक बिजली आती जाती रही ,वही गर्मी अपने चरण पर होने के कारण लोग सड़कों पर घूमते देखे गए. कई दुकानदार अंधेरे में ही दुकानदारी करने को विवश रहे जब हमने लोगों से बात करने का प्रयास किया तो लोगों का दर्द साफ उनके चेहरे से झलकता देखा गया. लोगों ने बस एक ही मांग की है कि बिजली कम से कम अपने समय के निर्धारण के समय रहा करें ताकि लोगों को बिजली से होने वाली समस्या का सामना नहीं करना पड़े ।
