हजारीबाग : शहर की सड़कों पर जीवनयापन कर रहे फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। न तो उनके लिए कोई समुचित व्यवस्था है और न ही कोई स्थायी समाधान। तेज धूप हो या मूसलधार बारिश, ये दुकानदार खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे अपना सामान बेचने को मजबूर हैं।बरसों पहले नगर निगम द्वारा बनाए गए फुटपाथ दुकानों की हालत चालू होने से पूर्व ही इतनी जर्जर हो चुकी है, हालांकि स्थानीय फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में विधायक से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कीं। विधायक ने दुकानदारों की बात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे इस दिशा में ठोस पहल करेंगे और संबंधित विभागों से बात कर समाधान की कोशिश करेंगे।
कई दुकानदारों ने बताया कि धूप हो या बारिश, उन्हें धूल और कीचड़ में ही दुकानदारी करनी पड़ रही है। और तो और अतिक्रमण के नाम पर आए दिन डंडा भी नगर निगम प्रशासन की ओर से चलाए जाते हैं जिससे उनका व्यवसाय पर भी असर पड़ता है । वही फुटपाथ दुकानदारों ने मांग की है कि रांची धनबाद जैसे शहर में जिस तरह से फुटपाथियों के लिए दुकान का निर्माण किया गया है इस तरह हजारीबाग में भी पूर्ण व्यवस्था हो जिससे फुटपाथ दुकानदार भी चैन से अपना व्यवसाय कर सके और दो वक्त की रोटी जुटा सकें ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि विधायक की इस आश्वासन के बाद प्रशासन कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और फुटपाथ दुकानदारों को कब तक राहत मिलती है।
