एआइएसएफ ने सीबीएसई पैटर्न के सेमेस्टर 4 परीक्षा की तिथि निर्धारित व सेमेस्टर 2 की फॉर्म जारी करने की मांग, उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) ने सीबीएसई पैटर्न सत्र 2020-23 एवं 2021-24 के सेमेस्टर 4 की परीक्षा तिथि निर्धारित करने एवं सेमेस्टर 2 की परीक्षा फॉर्म ज़ारी कराने हेतु शनिवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।फेडरेशन के जिला सचिव मुकेश रजक के नेतृत्व में उपायुक्त के माध्यम से यह पत्र सौंपा गया, पत्र में फेडरेशन ने कहा है कि पूर्व में भी समय-समय पर छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के अलावा कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन को जानकारी दिया जाता रहा है, यही वजह है कि अबतक सेमेस्टर 1,3,5 और 6 की परीक्षा आयोजित हो सकी । किंतु निराशाजनक है कि अभी भी सेमेस्टर 2 और 4 की परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई है, जिस कारण छात्र भविष्य को लेकर सशंकित हैं, इस कारण छात्रों ने महामहिम से संज्ञान लेते हुए उक्त दोनों परीक्षाएं यथाशीघ्र आयोजित करने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। मुकेश रजक ने इस मौके पर कहा कि पहले ही स्टूडेंट्स का एक साल बर्बाद हो चुका है. यदि यथाशीघ्र परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाती है तो हताश और निराश छात्रगण बाध्य होकर आंदोलन में उतरेंगे ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें