खलारी: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में भव्य योग दिवस सीसीएल पिपरवार एरिया द्वारा आयोजित की गई , इस योग शिविर में बंगलौर से आए योग गुरु ग्रीन गोबिंद जी व सीसीएल के सीएमडी पी एन प्रसाद मौजूद थे । इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, सीसीएल अधिकारियों कर्मचारियों,सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने योगाभ्यास कार्यक्रम का हिस्सा बने। पी एन प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान योग गुरु ग्रीन गोबिंद जी द्वारा योग शिविर में मौजूद सैकड़ों लोगों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, वज्रासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन आदि योग कराए और इनके नियमित अभ्यास से शरीर, मन और मस्तिष्क पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को बताया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक दीप प्रज्वलित कर की गई। पूरे कार्यक्रम पिपरवार जी एम संजीव कुमार की देख रख में सम्पन्न हुआ।
