बोकारो: पहली बरसात में ही नवनिर्मित पूल की निर्माण की गुणवत्ता की खुली पोल, नवनिर्मित पूल का गार्डवाल गिरा, आवागमन ठप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो : चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत घुटवे माटीगढा डैम के पास जमुनिया नदी पर नवनिर्मित पूल का निर्माण कराया गया था जो उद्घाटन की बाट जोह ही रही थी। तभी बरसात की पहली बारिश में ही पुल के गार्डवाल भर -भराकर कर गिर गया और सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई जिससे पूल पर से आवागमन बंद हो गया।बताते चले की दो वर्ष पूर्व धनबाद बोकारो को जोड़ने वाली जमुनिया नदी पर पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के तत्वाधान में कराया गया था। इस पूल का निर्माण 4:75 करोड़ की लागत से संवेदक प्रीति इंटरप्राइजेज के द्वारा की गई थी जो उद्घाटन से पूर्व बरसात की पहली बारिश भी झेल ना सकी और निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दि। इससे स्पष्ट होता है कि पूल के निर्माण तथा गुणवत्ता में घोर अन्यमितता बड़ती गई है।इस मामले में स्थानीय सुनील चौहान का कहना है कि पुल के निर्माण में काफी भ्रष्टाचार हुआ है या यु कहे तो यह पुल अधिकारियो की कमीशन की भेंट चढ़ गई। इनका कहना है कि पूल के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी खुशी थी क्योंकि दुग्दा, चंद्रपुरा, बाघमारा,धनबाद जोड़ने के लिए स्थानीय विधायक के प्रयास से बनाया गया था। जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जिला प्रशासन इस पुल के निर्माण में हुई अनियमितता की जांच कर संबंधित अधिकारी- पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई करें व इस मामले में पूल के निर्माण से संबंधित अधिकारी तथा पदाधिकारी से मीडिया के द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु किसी से भी संपर्क नहीं हो सकी ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें