पाकुड़ : प्रोजेक्ट जागृति के तहत चल रहा अभियान में सांसद विजय हांसदा और डीएफओ ने किया रक्तदान, कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ :धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत प्रोजेक्ट जागृति के तहत मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद विजय कुमार हांसदा और जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा ने पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़ में स्वयं रक्तदान कर दूसरों को भी प्रेरित किया। सांसद श्री हांसदा ने कहा, “रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। यह सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। हर स्वस्थ व्यक्ति को इस पुण्य में भागी बनना चाहिए। शिविरों में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मी और आम नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान सिविल सर्जन ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर धन्यवाद ज्ञापित किया, वहीं सांसद, उपायुक्त, डीएफओ एवं जनप्रतिनिधियों ने भी डोनरों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।प्रशासन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट जागृति के तहत अब हर महीने की 24 तारीख को जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है ताकि पाकुड़ जिले में खून की कमी से किसी की जान न जाए।शिविरों का आयोजन पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़ सहित हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।