जमशेदपुर: आज दिवंगत सुधीर महतो की 69 वीं जयंती के मौके पर राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, इसी कड़ी में जमशेदपुर के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में स्थापित स्वर्गीय सुधीर महतो की प्रतिमा पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूलमाला चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो नेता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता एवं स्व. सुधीर महतो के पारिवारिक सदस्य शामिल हुए.
मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में शहीद निर्मल महतो के परिवार की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने शहीद परिवार को सम्मान देने का काम किया।
