दक्षिणी करनडीह पंचायत भवन में नशा मुक्ति अभियान को लेकर हुई बैठक , नशा मुक्त पंचायत बनाने का लिया गया संकल्प।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर:  झारखंड सरकार द्वारा पूरे राज्य में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत बुधवार को दक्षिणी करनडीह पंचायत भवन में मुखिया सरस्वती टुडू के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर नशा मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया ।इस अवसर पर मुखिया ने बताया कि पंचायत की महिलाओ के साथ मिलकर वे क्षेत्र मे अबैध रूप से बिक रहे शराब , ब्राउन शुगर और गांजा के खिलाफ आंदोलन चलाएगी, वही बैठक मे उन स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहाँ नशेड़ियों का अड्डा है और जहां नशा का सेवन होता है उन स्थानों से नशेड़ियों को खदेड़ने का काम करेंगे।साथ ही शराब भट्टी को ध्वस्त किया जाएगा। मौके पर मुखिया ने कहा कि जहां एक तरफ सरकार नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रही है तो वही सरकार पंचायत क्षेत्र में शराब दुकान खोलने का प्रक्रिया की जा रही है लेकिन हम अपने पंचायत में किसी भी कीमत पर शराब दुकान खोलने नहीं देंगे । उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार को शराब मुक्त बिहार बनाया गया है हम झारखण्ड सरकार से मांग करते है की झारखण्ड मे भी बिहार के तर्ज पर शराब बंदी हो। साथ ही झारखंड में पेसा एक्ट कानून जल्द से जल्द लागू की जाने की भी मांग रखी गई है।

आपको बताते चले कि पूर्व मे भी दक्षिण करनडीह पंचायत में मुखिया सरस्वती टुडू के नेतृत्व में अपने पंचायत क्षेत्र मे शराब के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया था इस आंदोलन के कारण करनडीह चौक मे सरकारी शराब दुकान और देसी शराब भट्टी को बंद कराया गया था जिसके चलते उन्हें केस मुकदमा का भी सामना करना पड़ा था और एक बार फिर से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब भट्टी और नशेड़ियों के खिलाफ पंचायत की महिलाओ के साथ मिलकर बिगुल फुक दिया गया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।