धनबाद: दोस्त पर लगा भरोसे का कत्ल करने का आरोप ,पत्थर बना सबूत छुपाने का जरिया , हत्या की गुत्थी को सुलझाना बना पुलिस के लिए चुनौती।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखण्ड, धनबाद:  लोग कहते है कि जन्म लेने के बाद दोस्त ही एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम लोग खुद बनाते है जिस पर हम आंख बंद करके भरोसा करते है लेकिन झरिया में कलयुगी दोस्त ने भरोसा का खून कर दिया है । ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यूंकि झरिया थाना क्षेत्र के ईस्ट भगतडीह गुलगुलिया बस्ती के रहने वाला भूचकुन भुइंया का हत्या का आरोप उसके ही दोस्त लैला के ऊपर लगा है । पूरे घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक को उसके दो दोस्त दो दिन पहले रात में उसके घर से बुलाकर ले गए थे जिसके बाद से भूचकुन भुइंया लापता था वही आज सुबह में सिंह नगर के समीप जलकुंभी तालाब में उसका शव पत्थर से बंधा हुआ फेका हुआ देखा गया । इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को स्थानीय लोगो के मदद से निकल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने घटना स्थल से मृतक का चप्पल और मोबाइल जप्त किया है । वही परिजनों ने हत्या का आरोप उसके दोस्तों के ऊपर लगाया है । बताया जा रहा है कि मृतक भुचकून भुइंया झरिया थाना के कई कांडो में अभियुक्त भी रहा है । फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और उन दोस्तो की तलाश कर रही है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें