जमशेदपुर, कोवली: लगातार भारी बारिश के कारण कोवली थाना क्षेत्र के लव कुश आवासीय विद्यालय में जलजमाव हो गया, जिससे स्कूल में मौजूद 162 बच्चे फंस गए। स्थिति की सूचना मिलते ही जमशेदपुर पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आया। कोवली थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।बचाव कार्य में नाव, रस्सी और बचाव उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। बच्चों को प्राथमिक उपचार और भोजन उपलब्ध कराकर सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
