सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत कुमार पहुंचे देवघर, बाबा धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर डालसा के कार्यक्रम में भी लेंगे हिस्सा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत कुमार आज देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर पहुंचे जहां आज वे बाबा धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, और डालसा के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे । इधर न्यायाधीश के आगमन को लेकर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है। वही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।