गोलमुरी के एक दुकान से सुधा दूध के हॉफ लीटर पैकेट में मिला जिंदा कॉकरोच, देखे video- 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित एक दुकान से सुधा दूध के सील पैक्ड पैकेट में एक जिंदा कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है।

घटना आज सुबह की बताई जा रही है जब एक ग्राहक दुकानदार से सुधा का हॉफ लीटर दूध लेकर जाता है और जब घर में पत्नी चेक करती है तो दूध में सेल पैकेट में कॉकरोच पाया जाता है। तुरंत ग्राहक द्वारा दुकानदार के पास पहुंचकर शिकायत की जाती है तो दुकानदार उनका दूध वापस कर दूसरे दूध का पैकेट जांच पड़ताल कर दे देता है। दुकानदार द्वारा इससे पूर्व भी दुकानदार को पांच पैकेट दूध सप्लाई किया गया था तो फटा हुआ पैकेट निकला था।

आए दिन सुधा दूध के पैकेट में कुछ ना कुछ कीड़े मकोड़े निकल रहे हैं और दूध की कंपनियां केवल दूध के दाम बढ़ाने पर ध्यान देती है लेकिन दूध की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । वही सुधा दूध के प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है पर कभी-कभी ज्यादा लोड होने के कारण ज्यादा पैकेट होने के कारण सभी पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल होता है। सुधा दूध के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हम लोग दुकानदार के पास जाकर आज दूध की जांच पड़ताल करेंगे तत्पश्चात जो भी उसकी भरपाई होगी कर दिया जाएगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।