जमशेदपुर : किन्नर समुदाय को सभी लोग दूसरी दृष्टि से देखते हैं, लेकिन जमशेदपुर में किन्नर कई क्षेत्रों में अब आगे बढ़ रहे हैं। एक ओर विभिन्न कंपनियों में भी योगदान दे रहे हैं, दूसरी ओर खेल के क्षेत्र में भी किन्नरों ने कदम रखा है।किन्नर समुदाय के प्रमुख साध्वी अमरजीत सिंह ने बताया कि हम लोगों का मुख्य काम बधाई कार्यक्रम में जाना एवं रेल, बस, चौक, चौराहा में मांगने में ज्यादा रुचि दिखाना है, लेकिन झारखंड में पहली बार हम लोगों ने खेल जगत में भी कदम रखा है।
रविवार के शाम झमाझम बारिश के बीच जमशेदपुर किन्नर ए टीम एवं चाईबासा किन्नर बी टीम के बीच मुकाबला हमने कराया है। हमारी कोशिश है कि इस तरह के खेल प्रतिभाओं में भी किन्नर समुदाय आगे बढ़े और झारखंड राज्य से भी आगे बढ़कर अन्य राज्यों तक किन्नरों के बीच खेल प्रतियोगिता हो।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि अब किन्नरों की रुचि खेलों में भी है और हमारी कोशिश है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिलाए। झारखंड सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है और उनके लिए विशेष रूप से व्यवस्था करने में जुटी है। यह कार्यक्रम एसजीबी द्वारा आयोजित किया गया। पूरा ड्रेस, जूता, फुटबॉल और कार्यक्रम का आयोजन एसजीबी और उत्थान संस्था द्वारा ही किया गया।
