रामगढ़ : हूल दिवस पर रामगढ़ में झामुमो नेता ने दी सिद्धू कान्हू को श्रद्धांजलि।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़: मांडू प्रखंड अंतर्गत हेसागढ़ा में हूल क्रांति दिवस के मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने सिद्धू कान्हू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। उन्होंने कहा कि सिद्धू कान्हू के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध पहली क्रांति की शुरुआत की गई थी। अपनी जल ,जंगल ,जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध सशस्त्र विद्रोह किया गया था हम सब को अपने वीर सपूतों पर गर्व है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।