पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट मोड में प्रशासन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पतरातू: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पतरातू डैम का जलस्तर सोमवार को 1326.20 RRL तक पहुंच गया। परिसंपदा पदाधिकारी के अनुसार जैसे ही जलस्तर 1327.25 RRL को पार करेगा, डैम का फाटक खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।वही प्रशासन अलर्ट मोड में है और डैम के ईद-गिर्द रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। सहायक नदियों और तालाबों के किनारे बसे लोगों को अपने मवेशी व अन्य सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील की जा रही है।इधर परिसंपदा पदाधिकारी ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाएगा, फाटक खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और लोगों को पहले से मेसेजिंग व माइकिंग के ज़रिए सूचना दी जाएगी। प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे नदी और डैम के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।