गिरिडीह : दो पक्षों में हो रही लड़ाई के बीच तीसरे युवक का कटा गला, गंभीर स्थिति में किया गया रेफर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह, झारखंड:  गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरागोड़ा में दो पक्षों के बीच हो रही लड़ाई के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घटना में युवक के गले की नस कट गई, जिसके बाद उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में धनबाद रेफर कर दिया गया है।घटना को लेकर जानकारी देते हुए घायल युवक की मां ने बताया कि उनका 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज गांव में दो लोगों के बीच हो रहे झगड़ा को देख रहा था। इसी बीच एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।उन्होंने बताया कि यह लड़ाई उनके गोतिया और दूसरे लोग के बीच हो रही थी और उनका बेटा शांति से खड़ा होकर देख रहा था। बताई कि युवक ने उनके बेटे के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर यह हमला किया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।