गिरिडीह – डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित बराकर नदी पुल पर बुधवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। वैन हजारीबाग से सब्जी लेकर गिरिडीह के मंडी हट्टी बाजार में वितरण कर वापस लौट रही थी। लौटने के क्रम में पुल पर पानी जमा होने और सड़क पर गिट्टी नहीं रहने के कारण टायर फिसल गया, जिससे वैन पलट गई।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वैन को उठाया गया। सौभाग्यवश वैन नदी में गिरने से बच गई और किसी बड़ी अनहोनी से सभी सुरक्षित बच निकले।
चालक को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।चालक ने बताया कि पुल की खराब स्थिति और जलजमाव ही हादसे का मुख्य कारण बना। ग्रामीणों ने पुल की मरम्मत की मांग की है।
