जमशेदपुर, झारखण्ड : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बड़ीगोरा का रहने वाला हिमनंदन रजक नमक युवक क़ी करंट लगने से मौत हो गई है, बताया जा रहा हैं कि युवक अपने काम से घर से निकला था तभी दरवाजे के समीप बिजली के खंभा में सट गया, उधर करंट के चपेट में आने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया । वही इलाज के लिए आनन फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, उधर मौत के बाद बस्तीवासी और परिजनों ने आज बिष्टुपुर स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। वही मुआवजा की मांग करते हुए, पत्नी को नौकरी और 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है, हालांकि बिजली विभाग के जीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित करवाई करने की बात कही हैं।
