साहिबगंज, झारखंड: साहिबगंज जिले के मंडरो में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां रविवार सुबह रेल पटरी पर एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गयी। इसके कारण ट्रेन की आवाजाही बाधित हो गयी। गनीमत रही कि हादसे में जानमाल की क्षति नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, मंडरो के मिर्जाचौकी रेलवे फाटक के एल सी गेट 2/C – T(SPL) पर रविवार की सुबह 8:25 बजे दक्षिण दिशा से आ रही डस्ट से लदा ट्रैक्टर का ट्रॉली पलट गया। इस कारण मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेट फॉर्म पर लगी मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 45 मिनट तक बाधित रही।
घटना की जानकारी देते हुए गेट मेन सिकदर प्रसाद मंडल ने बताया की सुबह करीब 8:25 के बीच मैंने स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि डस्ट लदे एक लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर की ट्रॉली रेलवे फाटक के बीच पलट गयी है.घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जाचौकी स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा और आरपीएफ एएसआई आरके तिवारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र कुमार यादव को मिर्जाचौकी आरपीएफ हिरासत में लिया। आरोपी चालक को मिर्जाचौकी स्टेशन लाया गया। यहां पुलिस ने उससे पूछताछ की. इसके बाद उसे साहिबगंज जेल भेजने की बात कही इधर, स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा ने बताया की मिर्जाचौकी स्टेशन में मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन एक नंबर में लगी हुई थी. इसे करीब 45 मिनट तक रोका गया। इस दौरान रेलवे फाटक के बीच पलटी ट्रॉली और उससे गिरे मलबे को रेलवे कर्मचारियों के द्वारा हटवाया गया. इसके बाद रेलवे पटरी पर ट्रेन का आवागमन सुचारु रूप से संचालित किया गया. इस बीच थोड़ी देर के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
