हजारीबाग, झारखंड: हजारीबाग जिले के बड़कागांव वन क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। 25 हाथियों का झुंड गोंदलपुर, बादम, हरली, नापोखुर्द और कांड़तरी पंचायतों के गांवों में उत्पात मचा रहा है। ग्रामीण भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं। इधर लगातार बढ़ते हाथियों के उत्पाद के कारण गाँव वाले शाम में मशाल लेकर हाथियों को भगाने का प्रयास करते दिखे ।
