जमशेदपुर के सीतारामडेरा में फायरिंग मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छायानगर में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।घटना 16 जुलाई को दोपहर लगभग एक बजे की है जब सूचना मिली कि जेल से हाल ही में छूटे अपराधी समीर जैना ने छायानगर निवासी और टकलू लोहार की पत्नी रितु लोहार पर गोली चला दी। बताया गया कि समीर जैना ने टकलू लोहार के बेटे प्रिंस लोहार को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके विरोध में रितु लोहार समीर जैना के घर पहुंची थी। वहीं दोनों के बीच गाली-गलौज हुई, और झड़प के दौरान समीर ने फायरिंग कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नगर-प्रथम भोला प्रसाद सिंह कर रहे थे। इस टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी समीर जैना को हिरासत में लिया। पूछताछ में समीर ने प्रिंस लोहार को धमकाने और उसकी मां पर गोली चलाने की बात स्वीकार की। जांच में यह भी सामने आया कि वारदात के समय समीर का दोस्त अभिषेक कुमार सिंह भी देसी कट्टा के साथ मौके पर मौजूद था। फायरिंग के बाद दोनों ने चोरी की मोटरसाइकिल से टेल्को स्थित गायत्रीनगर भागकर अपने तीसरे साथी विजय तिवारी उर्फ गोलू के पास हथियार और कारतूस छिपा दिए। खोखा अभिषेक के पास ही था। इधर पुलिस का कहना है कि घटना में प्रयुक्त हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ,वही पुलिस द्वारा अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें