रामगढ़ ,झारखण्ड : झारखंड में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण झारखंड के किसानों को खेती में नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने बारिश को देखते हुए काफी फसल लगाई थी इस बार बारिश की शुरुआत से ही लगातार मूसलाधार बारिश होने लगी जिसके कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया। जिसका परिणाम हुआ कि सब्जी का भाव साथ में आसमान पर हो गया है। बाजारों में सब्जी खरीदने के लिए खरीदार तक नहीं पहुंचे रहे हैं । सब्जी बेचने वाला व्यापारी भी बंगाल और बिहार से सब्जी मंगवा कर बेच रहे हैं, झारखंड में सब्जी नहीं के बराबर निकल रहा है जिसके कारण सब्जी का भाव सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
देश लाईव संवाददाता ने सब्जी बाजार पहुंचकर व्यापारी वर्ग और आम लोगों से की है खास बातचीत ।
