चतरा जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आज से दो दिवसीय कृषि उद्यम मेले की हुई शुरुआत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चतरा,झारखंड: दो दिवसीय इस कृषि उद्यम मेले का उद्देश्य चतरा जिले में नवाचार को बढ़ावा देने , ग्रामीण उद्यमिता और सरकारी योजनाओं की पहुंच जमीनी स्तर तक सुनिश्चित करना है। मेले के उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर गव्य विकास विभाग के निदेशक जिशान कमर उपस्थित थे।मेले में राज्य के 30 से अधिक विक्रेता अपने उत्पादों के साथ उपस्थित थे।मौके पर जिले की उपायुक्त कीर्ति श्री ने कहा कि कृषि उद्यम मेला आत्मनिर्भर चतरा एवं समृद्ध झारखंड की दिशा में ठोस कदम साबित होगा। मेले में आए विक्रेताओं के साथ संवाद स्थापित कर आगे और भी बेहतर ढंग से कार्य करने की रूप रेखा तैयार की जाएगी। कृषि उद्यम मेले में कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसके जरिए मेले में आए किसानों को नवीनतम उपकरणों की जानकारी और उसके प्रयोग से जुड़ी जानकारी भी कृषि विभाग के कर्मियों के द्वारा प्रदान की गई। मेले में चतरा जिले के कई स्वयंसेवी संगठनों एवं जे एस एल पी एस से प्रशिक्षित समूह के भी स्टॉल लगाए गए हैं। मेले का समापन शनिवार को होगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें