धनबाद, झारखंड : बता दें कि मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह 4.30 बजे जगने के बाद बाथरूम गए. इस दौरान प्रेशर हाई होने के कारण उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. जिसके परिजनों की मदद से तत्काल उन्हें टेल्को स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां स्थित गंभीर होने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया.रामदास सोरेन का पूर्व में किडनी का इलाज हुआ है. वो लगातार दिल्ली जाकर अपना चेकअप करवाते रहे हैं. इधर कुछ दिन पहले भी वो दिल्ली अपना स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए थे.आज उनकी स्थिति की जानकारी मिलने पर सभी उनकी स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं. सोनारी एयर एम्बुलेंस से मंत्री रामदास सोरेन के साथ मेडिकल की टीम, बड़ा बेटा सोमेश सोरेन, जेएमएम प्रवक्ता कुणाल षाडंगी दिल्ली अपोलो रवाना हुए हैं.
इधर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से पहले जेएमएम के विधायक मथुरा महतो ने शोक सभा किया । क्या कहा उन्होंने आप भी सुने –










