चाईबासा : चाईबासा में 10 अगस्त 2025 से लेकर 25 अगस्त 2025 तक फलेरिया जैसे गंभीर और विकलांगता उत्पन्न करने वाली बीमारी को समाप्त करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा MDA-IDA 2025 अभियान चलाया जा रहा है जो 10 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक चलेगा चाईबासा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांतो माझी ने पत्रकारों से बात कर कहा कि फ़लेरिया को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। बता दू की 10 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे जिले में फलेरिया की दवा दी जाएगी यह दवा साल में एक बार सभी को खाना जरूरी है ताकि कोई भी फलेरिया बीमारी का शिकार ना हो यह दवा हर किसी को खाना खाने के बाद खाना है और बता दू की अगर यह दवा खाने के बाद किसी को सर दर्द चक्कर या फिर उल्टियां होती है तो घबराने की बात नहीं है क्योंकि यह दवा आपके शरीर से फ़लेरिया के कीड़ों को मारता है और फ़लेरिया बीमारी होने से बचाता है 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा दी जाएगी।
सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांतो माझी ने बताया कि आमतौर पर इस दवा से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है लेकिन यदि किसी को दवा खाने के बाद उल्टी चक्कर पेट दर्द या बुखार जैसी शिकायत होती है तो इसका अर्थ यह है कि उनके शरीर में पहले से फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे जो दवा खाने के बाद मर रहे है या लक्षण कुछ समय में समाप्त हो जाते हैं वैसे आपात स्थिति के लिए जिले में 16 प्रशिक्षित रैपिड रिस्पांस टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी को भी गंभीर लक्षण पर तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
