16 अगस्त को रामगढ़ के नेमरा दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के श्रद्धाकर्म में शामिल होंगे कई दिग्गज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़/झारखंड

 

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंत्योष्टि कार्यक्रम में शनिवार को नेमरा में पहुंचेगे देश भर से आम और खाश,जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में लगभग 05 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

इसके तहत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अगुवाई में आयोजित हो रहे इस अंत्योष्टि कार्यक्रम के लिए नेमरा गांव में वीवीआईपी के लिए चार बनाए गए हैं हेलीपैड, तीन नेमरा गांव में ही बनाए गए हैं। दिशोंम गुरू के पैतृक आवास से महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं । हेलीपैड पर लगातार जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर उतरने का लगातार किया जा रहा प्रशिक्षण, हेलीकॉप्टर उतरने में चूक ना हो इस पर विशेष रखा जा रहा है ख्याल।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें