साहिबगंज, झारखंड : सोमवार को बरहेट थाना क्षेत्र के भाया पंचकठिया कुसमा सड़क अंतर्गत रक्सी मोड़ स्थित एक बोलेरो पिकअप व मोटरसाइकिल आमने-सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक सहित एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार दोनों घायल सिमलढाब गांव के राजा केवट 18 वर्षीय, राकेश केवट 16 वर्षीय रहने वाला है,प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक पंचकठिया से सिमलढाब अपने घर की ओर जा रहा था, इसी दौरान बोलोरो पिकअप रक्सी से पचकटिया बाजार के और जाने के क्रम में रक्सी मोड पर आमने-सामने टकरा गया।जिससे मोटरसाइकिल चालक राजा केवट का दाहिना पैर टूट गया एवं बाइक सवार उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। वही दोनों घायलों को ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया।जहां डॉक्टर संतोष टुडू ने प्राथमिक उपचार किया तत्पश्चात बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।









