जुस्को स्कूल की वंदिता कुमारी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड,भाजपा नेता दिनेश कुमार ने वंदिता को किया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर

कोडरमा में आयोजित 25वीं सीनियर/11वीं कैडेट क्योंगी एवं 14वीं सीनियर/10वीं कैडेट पूसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में जुस्को स्कूल, कदमा की छात्रा वंदिता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जमशेदपुर का मान बढ़ाया। यह प्रतियोगिता 15 से 17 अगस्त तक आर.पी. मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल में कोडरमा जिला ताइक्वांडो संगठन के तत्वावधान में संपन्न हुई। केबुल बस्ती निवासी वंदिता (पिता अजय कुमार साहू, माता आरती साहू) ने पहले भी जिला और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वंदिता की इस उपलब्धि पर भाजपा नेता दिनेश कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन ने पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। वंदिता की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें