डुमरिया/झांरखण्ड
पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के ऊपर डुमरिया में भवन निर्माण कार्य में एक मजदूर छत के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार बिजली के तार से चपेट में आने से धादिका गांव निवासी 55 वषी॔य राज मिस्त्री पाकु सरदार गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद इनके साथ में कार्य कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे ईलाज हेतु सीएचसी डुमरिया पहुंचाया।
11 हजार वोल्ट करेंट वाली बिजली के तार की चपेट में आकर घायल होने को सूचना अस्पताल प्रबंधन ने डुमरिया थाना को दी गई।
घायल मजदूर पाकु सरदार के सर पर गम्भीर चोटें आयी हैं .सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज हेतु उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया भालुकपातड़ा मुख्य सड़क पर आंगनबाड़ी केन्द्र के कुछ ही दूरी पर रूपाई मुमू॔ की छत का काम चल रहा था छत के पास से ही ग्यारह हजार का बिजली तार गुजरा हैं काम के दरम्यान किसी तरह पाकु सरदार तार के चपेट में आ गया।
