रामगढ़,झारखण्ड: पूरे देश में आज विघ्नहर्ता गणेश पूजा की जा रही है ऐसे में रामगढ़ जिले के भदनी नगर में भी बड़े ही धूम से पूजा की जा रही है जजमान रणजीत चंद्रवंशी और हिमांशु प्रजापति मुख्य रूप से जजमान के तौर पर गणेश जी की पूजा में विधिवत तरीके से बैठे थे, स्थानीय पुजारी सुनील पंडित के द्वारा यहां पूजा पाठ सम्पन्न कराई गई।
इस बार गणेश जी की 9:30 फीट का प्रतिमा स्थापित किया गया है जो अपने आप में अनोखा है, 60 सालों से लगातार यहां गणेश जी की पूजा होती आ रही है.. पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि पूजा के बाद दो दिनों का भंडारा का भी आयोजन किया जाता है और रात में जागरण की व्यवस्था की जाती है।










