कुख्यात मयंक ATS रिमांड पर, कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ जेल से लाया गया रांची।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़, झारखंड : अजरबैजान से गिरफ्तार कुख्यात मयंक सिंह से झारखंड एटीएस की टीम अगले छह दिनों तक पूछताछ करेगी. बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामगढ़ जेल से मयंक सिंह को रांची के धुर्वा स्थित एटीएस मुख्यालय लाया गया. अजरबैजान से झारखंड लाने के बाद मयंक सिंह को रामगढ़ जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था.एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के सबसे विश्वस्त साथी मयंक सिंह को रामगढ़ जेल से रांची स्थित एटीएस मुख्यालय लाया गया है. अदालत से 6 दिनों के रिमांड पर एटीएस की टीम मयंक को लेकर रांची पहुंची है जहां उसे विभिन्न आपराधिक मामलों से लेकर गैंग्स के हथियार से संबंधित पूछताछ की जा रही है.मयंक को रिमांड पर लाने से न सिर्फ झारखंड पुलिस बल्कि राज्य के कई अन्य पुलिस को भी काफी फायदा मिलेगा. गैंगस्टर अमन साहू (अब मृत) के फाइनेंशियल नेटवर्क के साथ-साथ पूरे हथियार नेटवर्क को मयंक ही संभालता था. मयंक से पूछताछ के बाद जो कार्रवाई होगी उसमें अमन साहू के हथियार और फाइनेंशियल नेटवर्क दोनों को ध्वस्त करने में सहायता मिलेगी.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें