धनबाद, झारखंड : बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत महुदा-राजगंज मुख्य मार्ग के गौशाला पुल के पास अज्ञात ट्रक ने एक सवारी टेम्पो को टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना में टेम्पो पर सवार एक युवक कि मौके पर ही मौत हो गई वही दो घायल हो गये।
घटना की सुचना पाकर मौके पर कतरास पुलिस पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लिया है और घायलों को ईलाज के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के फेरी करने वाले कुछ युवक धनबाद के नया बाजार में रह कर क्षेत्र में फेरी करने का काम करते थे, इस दौरान आज फेरी करने के लिए टेम्पो में सवार होकर कतरास की ओर आ रहे थे इसी क्रम में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।
इस घटना में उत्तर प्रदेश के निवासी जाहिद की मौके पर ही मौत हो गई और टेम्पो में सवार दो अन्य सवारी घायल हो गये। फिलहाल कतरास पुलिस पुरे मामले कि जाँच में जुट गई है।










