घाटशिला: बार एसोसिएशन के आह्वान पर स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन के आगमन पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दशरथ महतो महासचिव बबलू मुखर्जी सहित अनेकों उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। समस्त बार एसोसिएशन परिवार के सदस्यों के द्वारा यह स्पष्ट किया किया गया कि आगामी आने वाले उपचुनाव में पूरे बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं परिवार का सहयोग और समर्थन संपूर्ण रूप से सोमेश चंद्र सोरेन को ही होगा।
बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि मैं आप सभी बुद्धिजीवी अधिवक्ताओं से मिलकर अपने आप को प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। घाटशिला के विकास में मेरे पिता को आप सभी के द्वारा हमेशा से सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है। मैं भी आपसे सभी से यही आशा करते हुए विकास का कार्य में सहयोग देने कि अपील करूंगा। क्योंकि आप सभी के बिना मैं विकास के कार्य को पूर्ण नहीं कर सकता हूं। आप सभी का मैं आभार व्यक्त करते हुए इस बात पर धन्यवाद देना चाहूंगा कि आप सभी ने मुझे बुलाकर अच्छे कार्यों के लिए आशीर्वाद दिया है। इसी तरह का सहयोग की मैं हमेशा आप सभी से उम्मीद रखते हुए मुझे इसी तरह अच्छे कार्यों के लिए मार्गदर्शन देते रहेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष धनंजय सिंह सहित अनेकों अधिवक्तागण उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, काजल डॉन, कालीपद गोराई, आनंद गोयल, राजहंस मिश्रा, रिंकु सिंह, हीरा सिंह, बाबूलाल मुर्मू, चंचल सरकार, सौरव बोस, सुरजीत सिंह, सुशील मार्डी, प्रकाश टुडू एवं धर्मबहाल पंचायत अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव राजा सिंह आदि उपस्थित थे।
