आ देखें किसमे कितना है दम…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • आ देखें जरा, किसमे कितना है दम
  • उप चुनाव आहट से दिग्गज नेताओं द्वारा वादों की झड़ी वेलकम
  • घाटशिला में आज भाजपा गांडीव से अर्जुन द्वारा साधें जाएंगे विरोधियों पर तरकश के तीर और विद्युत के ट्रांसफार्मर द्वारा निकली ऊर्जा जनता पर कितना शानदार-जानदार एवं कारगर-असरदार ऊर्जावान साबित होगी
  • इधर झामुमो के सोमेश “लंगोट” बांध ताल ठोक मैदान-ए-उपचुनाव फतह में उतर चुके हैं.

उमेश कांत गिरि

घाटशिला

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से रिक्त हो चुकी सीट से उपचुनाव की सुगबुगाहट से ही स्वर्गीय रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमेश चंद्र सोरेन द्वारा पुरे दमखम मजबूती के साथ उपचुनाव के मैदान में फतह प्राप्त करने के लिए ताल ठोकते हुए “लंगोट” मजबूती के साथ बांधकर उतर चुके हैं।
भाजपा द्वारा आज पूरे प्रदेश में प्रखंड स्तरीय सूर्या हांसदा की मौत पर सीबीआई से जांच कि मांग एवं नगड़ी में रिम – 2 के लिए रैयती किसानों से जबरदस्त छीनी जा रही जमीन वापसी आदि मुद्दे पर आज घाटशिला प्रखंड कार्यालय में गुरुवार 11 सितंबर 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतों गठबंधन की हेमंत सरकार के विरोध में धरना – प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत अर्जुन और विद्युत की उपस्थित के आगमन से अर्जुन के तीर और विद्युत की ऊर्जा से लगभग सुस्त अवस्था में पड़े कमल फूल को बेहतर रूप से खिला कर, क्या कुछ ऐसा गुल खिला पाएगी। जिससे कई वर्षों बाद घाटशिला विधानसभा सीट पुनः काबिज होकर भाजपा की झोली में आए और गुल-गुलशन-गुलफाम भाजपा कहलाए।
यह तो अर्जुन मुंडा की उपस्थिति से ही कुछेक घंटे बाद ही पता चल पाएगा। घाटशिला के लोगों की नजरें यह देखने को उत्सुकतावश बड़े बेसब्री के साथ बेताब है, कि आज अर्जुन के मुख से किस तरह के तरकश के तीर चलाए जाएंगे। जिससे कि विरोधी पार्टियों के कवच भेदते हुए नेस्तनाबूद कर पाएगी? साथ ही घाटशिला क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा अपने विद्युत से फुल चार्ज ऊर्जा से कितनी ऊर्जा भाजपा कार्यकर्ताओं में भरी जाएगी। जो आगे चलकर कितनी कारगर तरीके से कार्य करेगी? इसका पुरजोर असर घाटशिला विधानसभा में जनता के बीच शानदार-जानदार और असरदार-कारगर साबित हो पायेगा। यह तो आने वाले उपचुनाव में ही पता चल पाएगा…???

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।