रामगढ़,झारखण्ड :आज रामगढ़ के सिद्धू कान्हु स्टेडियम में खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही राजश्री फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। सिद्धू कानू स्टेडियम में विधिवत तरीके से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया । इस राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से रामगढ़ विधायक ममता देवी, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, रामगढ़ के खेल अधिकारी मौजूद रहे हैं।
24 जिला से आए सभी खिलाड़ियों से रामगढ़ विधायक ममता देवी और रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बारी बारी से मुलाकात की।
वही परिचय के बाद रामगढ़ विधायक और रामगढ़ एसपी ने कहा कि खेल को खेल भावना से देखना चाहिए और इसमें भी हार जीत लगा हुआ है जो बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें जीत हासिल होगी और जो खिलाड़ी हार का सामना करेंगे उन्हें एक सीखने का अवसर मिलेगा, जीत और हार में लोगों को ना ज्यादा खुश होने की आवश्यकता है, और ना ही दुखी होने की आवश्यकता है लोगों को सीखने की जरूरत है, खेल में भी अपार संभावनाएं हैं।
