राज्य के नगर विकास और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आज कोडरमा में बने मल्टीपर्पस पार्क का किया विधिवत उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोडरमा, झारखंड : राज्य के नगर विकास और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आज कोडरमा के जामुखड़ी में बने मल्टीपर्पस पार्क का विधिवत उद्घाटन किया। तकरीबन 2 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से यहां मल्टीपरपस पार्क के अलावे वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जरूरी सुविधाएं बहाल की गई है। रांची और पटना के बीच अवस्थित एनएच 20 से सटे इस मल्टीपरपस पार्क का निर्माण किया गया है, जहां एक तरफ नेशनल हाईवे है और दूसरी तरफ तिलैया डैम का प्राकृतिक नजारा। इस पार्क के शुरू हो जाने से एनएच के रास्ते से गुजरने वाले लोगों को न सिर्फ यहां रिफ्रेशमेंट की सुविधा मिल सकेगी, बल्कि यहां घूमने के लिए आने वाले सैलानी और पर्यटकों को मौज मस्ती के साथ वॉटर एडवेंचर का भी मजा मिल सकेगा। इसके अलावे इस मल्टीपरपस पार्क से सटे झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के झील रेस्टोरेंट का भी कायाकल्प किया जाएगा। मल्टीपरपस पार्क में लोगों के सैर सपाटे के अलावे बैठने और घूमने की सुविधा बहाल की गई है जबकि बच्चों के लिए अलग से किड्स पार्क का भी निर्माण किया गया है। यहां पहुंचने के बाद पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पूरे पार्क का मुआयना किया और उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की। मीडिया से बात करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि प्राकृतिक और नरसैगिक खूबसूरती का यहां एक अनुपम नजारा है। केंद्र सरकार की ओर से यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को निखारने के लिए जो राशि आवंटित की गई है उसके साथ राज्य सरकार मिलकर राज्य के लोगों को एक बेहतरीन तोहफा दिया जाएगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें