घाटशिला: काड़ाडुबा पंचायत भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह का विधिवत शुभारम्भ जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, सीओ निशांत अंबर, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के प्रभारी डॉ. आर एन सोरेन, मुखिया माही हाँसदा नें सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. यह कार्यक्रम टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान मे मानसी प्लस परियोजना के अन्तर्गत किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू नें कहा कि मानसी प्लस परियोजना के माध्यम कि पहल से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा कों मजबूत करना है. यह परियोजना अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का हिस्सा है. रसायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के बेतहाशा प्रयोग से खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता मे लगातार कमी आई है. इसलिए अपने घर के आसपास मौजूद पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ का प्रयोग करें. सीओ निशांत अंबर नें कहा कि जन्म से ही पोषण का ध्यान रखा जाना चाहिए. इससे शारीरिक और मानसिक विकास होगा. इस लिए ग्रामीण क्षेत्र मे स्वास्थ्य व पोषण कों लेकर जागरूकता आवश्यक है. अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के प्रभारी डॉ. आर एन सोरेन नें कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लें. कुपोषण मुक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए कम उम्र मे शादी ना करें. तभी मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना संभव होगा. मुखिया माही हाँसदा नें कहा कि काड़ाडुबा पंचायत कों मानसी प्लस का आदर्श पंचायत बनाना है.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया. इस मौके पर मानसी प्लस के प्रखंड संयोजक सुनीता देवी, मानसी मित्र मनोरमा दास, जयश्री नामाता, गन्धेश्वरी भकत, विमल दास, आँगनबाड़ी सेविकायें, स्वास्थ्य सहिया समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
