दुमका,, झारखंड : जीएसटी की दरें कम होने से नवरात्र के बाजार में रौनक दिखाई दे रही है। कारों और मोटरसाइकिलों के दामों में कमी आई है जिससे ग्राहकों में उत्साह है। हीरो महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर भारी छूट दी है। व्यापार मंडल ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है जिससे व्यापारियों और आम जनता दोनों को फायदा होगा।
जीएसटी की कम दरें सोमवार से लागू हो गई हैं। नवरात्र के दिनों मे लोगों को कई चीजों को दामों में कमी देखने को मिली। बाजार में जीएसटी के बाद कम हुए दामों को लेकर ग्राहक दुकानों पर दाम पूछते दिखे। जो लोग पिछले कई दिनों से कार, माेटरसाइकिल खरीद रहे और मन भी बना रहे थे। वे सुबह से ही शहर के विभिन्न मोटरसाइकिल व कार के शोरूम में पहुंचकर अपनी मन पसंद वाहनों के एस्टीमेट बनाते दिखे।
सभी मोटरसाइकिलों पर सात हजार से करीब 15 हजार रुपये तक रेट कम हुए हैं। इससे छोटे वाहन चालकों को काफी राहत मिली है। मोटर साइकिल के शोरूम दे बताया कि सोमवार से शुरू हुए नवरात्र में मिली जीएसटी में छूट के चलते ग्राहक बाजार में निकला है। ग्राहक जीएसटी की कम दरों को लेकर उत्साहित है।
