गिरिडीह में जीएसटी बचत उत्सव के तहत शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भाजपा की ओर से निकाली गई पदयात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह,, झारखंड : गिरिडीह में जीएसटी बचत उत्सव के तहत मंगलवार को टावर चौक समेत शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भाजपा की ओर से पद यात्रा रैली निकाली गई। इसका नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ओर जमुआ विधायक डॉक्टर मंजू कुमारी ने किया। इस दौरान भाजपा के नेता कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। रैली के माध्यम से भाजपा के नेता कार्यकर्ता गिरिडीह के व्यवसाई और आम जनता से मिलकर स्वदेशी सामान बेचने और खरीदने के लिए प्रेरित किया। कहा कि भारत में निर्मित सामान भारत की अस्मिता है और देश के लोगों की मेहनत है। आम जनता से मिलकर इस त्यौहार वाले मौके पर जीएसटी बचत उत्सव के तहत परिवार में खुशी मनाने की अपील की। इस मौके पर शहर में जोश और उत्साह देखने को मिला।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।