गिरिडीह,, झारखंड : गिरिडीह में जीएसटी बचत उत्सव के तहत मंगलवार को टावर चौक समेत शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भाजपा की ओर से पद यात्रा रैली निकाली गई। इसका नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ओर जमुआ विधायक डॉक्टर मंजू कुमारी ने किया।
इस दौरान भाजपा के नेता कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। रैली के माध्यम से भाजपा के नेता कार्यकर्ता गिरिडीह के व्यवसाई और आम जनता से मिलकर स्वदेशी सामान बेचने और खरीदने के लिए प्रेरित किया।
कहा कि भारत में निर्मित सामान भारत की अस्मिता है और देश के लोगों की मेहनत है। आम जनता से मिलकर इस त्यौहार वाले मौके पर जीएसटी बचत उत्सव के तहत परिवार में खुशी मनाने की अपील की। इस मौके पर शहर में जोश और उत्साह देखने को मिला।
