कोडरमा : जीएसटी की दरों में कटौती और बदलाव के साथ बाजारों में रौनक तेजी के साथ लौट आई है। रोजमर्रा की जरूरत के सामानों में जीएसटी के दरों में कटौती से आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं इससे जुड़े व्यपारियो को भी फायदा मिल रहा है। 22 सितंबर से देश भर में कटौती के साथ जीएसटी की नई दरें लागू हो चुकी है। इसे लेकर आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा बाजार, जयनगर, मरकच्चो आदि इलाकों में जीएसटी बचत उत्सव और स्वदेशी अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने आम लोगों और व्यापारियों के साथ संवाद भी किया। जीएसटी की नई दर लागू हो जाने के बाद लोगों को हो रही बचत की जानकारी ली। अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कई दुकानों में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी, जीएसटी बचत उत्सव का स्टीकर भी लगाया और गुलाब का फूल देकर व्यापारियों से जीएसटी बचत आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देने की अपील की।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जीएसटी में कटौती के साथ बदलाव से समाज का हर वर्ग उत्साहित है और त्योहारी सीजन के साथ लोग जीएसटी बचत उत्सव भी मना रहे हैं।
इस मौके पर कई दुकानदारों ने जीएसटी में बदलाव को लेकर अपने अनुभव भी मंत्री के साथ साझा किया।
