कोडरमा – घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोडरमा : जीएसटी की दरों में कटौती और बदलाव के साथ बाजारों में रौनक तेजी के साथ लौट आई है। रोजमर्रा की जरूरत के सामानों में जीएसटी के दरों में कटौती से आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं इससे जुड़े व्यपारियो को भी फायदा मिल रहा है। 22 सितंबर से देश भर में कटौती के साथ जीएसटी की नई दरें लागू हो चुकी है। इसे लेकर आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा बाजार, जयनगर, मरकच्चो आदि इलाकों में जीएसटी बचत उत्सव और स्वदेशी अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों और व्यापारियों के साथ संवाद भी किया। जीएसटी की नई दर लागू हो जाने के बाद लोगों को हो रही बचत की जानकारी ली। अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कई दुकानों में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी, जीएसटी बचत उत्सव का स्टीकर भी लगाया और गुलाब का फूल देकर व्यापारियों से जीएसटी बचत आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देने की अपील की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जीएसटी में कटौती के साथ बदलाव से समाज का हर वर्ग उत्साहित है और त्योहारी सीजन के साथ लोग जीएसटी बचत उत्सव भी मना रहे हैं। इस मौके पर कई दुकानदारों ने जीएसटी में बदलाव को लेकर अपने अनुभव भी मंत्री के साथ साझा किया।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।