यूसिल प्रबंधन एवं तालसा ग्राम सभा का वार्ता विफल, टैलिंग डैम में विस्थापित जोतेंगे हल.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला : जादूगोड़ा के सभा कक्ष में मंगलवार को ग्राम सभा तालसा और युसिल प्रबंधन के बीच वार्ता बेनतीजा संपन्न हुई. वार्ता में ग्राम सभा के सदस्यों ने प्रबंधन के सामने महत्वपूर्ण मांगे रखी। जिसमें विस्थापित परिवार के बेरोजगार सदस्यों को यूसीएल में नौकरी देना, जिन लोगों का युसिल प्रबंधन द्वारा अधिग्रहण में मकान व जमीन सभी चला गया है। उन परिवारों को संपूर्ण पुनर्वास करना, टेलिंग डैम से सटे हुए 50 मीटर के दायरे में रह रहे परिवारों को पुनर्वास करना, विस्थापित सदस्य जो युसिल में नौकरी कर रिटायरमेंट हुए हैं। उनके आश्रितों को नौकरी के दौरान मृत्यु कर्मचारियों का आश्रितों को अभिलंब नौकरी देने, यूसीएल तुरामडीह व बान्दुहूड़ांग माइंस में विस्थापित प्रभावित बेरोजगार सदस्यों को रोजगार देने जैसे मांगों पर स्पष्ट निर्णय मांगा। मगर प्रबंधन की ओर से शामिल पदाधिकारी ने एक भी मांगों पर संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाए। वार्ता के दौरान पदाधिकारीगण टाल मटोल करते रहे। मांगों को कभी उच्च स्तरीय बोर्ड में ले जाने की बात कही, तो कभी जिला प्रशासन के साथ बात कर बैठक करने का आश्वासन देते रहे। ग्राम सभा द्वारा जोर देने पर पदाधिकारियों ने अगले दो सप्ताह में पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त एवं युसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के उपस्थिति में वार्ता आयोजित कर ठोस निर्णय लेने और विस्थापित प्रभावित सदस्यों के मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं विस्थापित प्रभावित बेरोजगार सदस्यों ने प्रबंधन के पदाधिकारी से एक स्वर में कहा कि आगामी त्रिपक्षीय वार्ता में हमारे मागों को पूरा नहीं किया गया तो तालसा ग्राम के विस्थापित प्रभावित बेरोजगार सदस्य युसिल के तालसा टैलिंग डैम के सभी प्रकार के कार्यों को बंद कर दिया जाएगा एवं टैलिंग डैम में हल जोतेंगे। जिसका जिम्मेदारी युसिल प्रबंधन की होगी। वार्ता में प्रबंधन कि ओर से उप महाप्रबंधक राकेश कुमार, उप महाप्रबंधक आर के मिश्रा, प्रबंधन कार्मिक डी. हांसदा, गिरिश कुमार गुप्ता, संजीव रंजन, माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, वाकिल हेम्ब्रम, भागवत मार्डी, जितेन हेंम्ब्रम, कुशाल हांसदा, डोमान सोरेन, कारु टुडू, साहेब राम मुर्मू, दारोगा हेम्ब्रम, सोनातन सोरेन, हाबिराम मुर्मू, रबी बास्के, पालवान बेसरा, राजाराम हेम्ब्रम, सोनातन हेम्ब्रम, मामता मुर्मू, सारोती हेम्ब्रम, सारीता मुर्मू, सीता हेम्ब्रम शामिल थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।