ऊंचा पंडाल और सुंदर मां की प्रतिमा बनेगी नवरंग मार्केट का आकर्षण का केंद्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा, झारखंड: श्री श्री सर्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नवरंग मार्केट के द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी काफी जोर-शोर से की जा रही है शक्ति की उपासना का पावन महापर्व शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो चुका है जिस कारण जादूगोड़ा का नवरंग मार्केट, पूरा हलचल और लोगों को उत्साहित करके रखा है। जादूगोड़ा क्षेत्र का यह नवरंग मार्केट पूजा का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है। यह पर्व माँ दुर्गा की असीम शक्ति, भक्ति और आस्था का प्रतीक माना जाता है। भक्तजन माँ के पूजा-अर्चना कर अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। ढोल-नगाड़ों की गूंज, माता रानी के जयकारे और भक्तों की भीड़ से पूरा नवरंग मार्केट का वातावरण भक्तिमय हो उठता है। समिति इस वर्ष भी एक बार फिर भव्यता और आस्था का अद्भुत संगम लेकर माँ दुर्गा की आराधना में जुटी है। वर्ष 1982 से लगातार आयोजित हो रहा यह पर्व इस बार और भी विशेष होने जा रहा है। कमेटी की ओर से बेहद आकर्षक पंडाल तैयार किया जा रहा है। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं में उत्सुकता है। इस पंडाल का निर्माण जादूगोड़ा के दुर्कु गांव के सुप्रसिद्ध डेकोरेटर भाई-भाई टेंट हाउस के संचालक के द्वारा किया जा रहा है। वहीं माता रानी की भव्य प्रतिमा कारीगर के कुशल हाथों से गढ़ी जा रही है, विद्युत सज्जा का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। जिनकी रौशनी से पूरा नवरंग मार्केट का यह इलाका दुल्हन की तरह जगमगाने वाला है। पूजा समिति ने इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान दिया है। पंडाल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, और वॉलिंटियर की व्यवस्था की जा रही है। जो श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे। महाभोग और प्रसाद वितरण होगा। महिलाओं द्वारा माँ को विदाई देने से पहले एक-दूसरे को सिंदूर लगाने की परंपरा इस बार भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, व्यवस्था और भव्यता तीनों का पूरा ध्यान रखा गया है। समिति में संरक्षक सुरेंद्र गुप्ता, अनादि राणा, अध्यक्ष पिंटू मंडल, उपाध्यक्ष मनीष प्रसाद, सचिव राहुल ठाकुर, संयुक्त सचिव नितीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन सिंह, सह कोषाध्यक्ष सुभम गुप्ता एवं अन्य सदस्य पूरी निष्ठा से आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।