कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के खिलौने की दुकान में लगी आग ,लाखों का सामान जलकर राख ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोडरमा, झारखंड :कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बीती रात एक खिलौने की दुकान में आग लग गई। जिससे उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी देते हुए खिलौने दुकान के दुकानदार दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे वे अपनी दुकान में ताला जड़कर बजरंग नगर स्थित अपने घर चले गए। रात के करीब 1 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है। जिसके पश्चात वे आनन फानन में दुकान पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके दुकान में भयानक आग लगी हुई थी। इस बीच दमकल भी वहां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हो पाई। आग बुझने के पश्चात जैसे ही वे दुकान में प्रवेश किए तो देखा कि अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह आग दुकान में हुए शार्ट सर्किट की वजह से हुई है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।