कोडरमा, झारखंड :कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बीती रात एक खिलौने की दुकान में आग लग गई। जिससे उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी देते हुए खिलौने दुकान के दुकानदार दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे वे अपनी दुकान में ताला जड़कर बजरंग नगर स्थित अपने घर चले गए। रात के करीब 1 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है। जिसके पश्चात वे आनन फानन में दुकान पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके दुकान में भयानक आग लगी हुई थी। इस बीच दमकल भी वहां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हो पाई।
आग बुझने के पश्चात जैसे ही वे दुकान में प्रवेश किए तो देखा कि अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह आग दुकान में हुए शार्ट सर्किट की वजह से हुई है।
