रामगढ़,,झारखण्ड: जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रजरप्पा में कोयला तस्करी बदस्तूर जारी है। जब इसको रोकने सीसीएल के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी पहुंचे, तो उन पर हमला कर दिया। कोयला तस्करों के इस हमले में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा सहित 4 सुरक्षाकर्मी को हरवे हथियार से पीट कर घायल कर दिया गया है।
एक सुरक्षा कर्मी के सर में गंभीर चोट लगी है, इसकी स्थिति को देखते हुए सीसीसीएल अस्पताल नई सराय में भर्ती कराया गया है, कोयला तस्करों ने सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों की वर्दी भी खड़ी है। इस संबंध में सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा ने बताई कि कोयला तस्करों का यह हमला सुनोयोजित तरीके से किया गया है।
सभी हमलावर मुझको ही टारगेट कर रहे थे क्योंकि हम लोगों ने कोयला तस्करी रोकने के लिए पहल की है।
