घाटशिला प्रखंड के सोराडाबर फुटबॉल मैदान में बाँकी आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत अंतर्गत सोराडाबर फुटबॉल मैदान में बाँकी आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई. आमसभा में बाँकी, बड़ाजुड़ी और भादुआ पंचायत की महिला समूह की सदस्या शामिल हुई. संकुल के अध्यक्ष मौसमी पाल, सचिव प्रतिमा दास और कोषाध्यक्ष रतनी मुंडा ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया.इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संकुल संगठन के माध्यम से आजीविकाओं के अवसर का सृजन हो रहा है. सामुदायिक सहभागिता से सतत् आजीविकाओं का विकास हो रहा है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम है. बैंकिंग सेवाओं की पहुंच ने गरीबी उन्मूलन का मार्ग प्रशस्त किया है. इससे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर आमसभा का शुभारम्भ किया गया. वहीं सक्रिय महिला समूह के सदस्यों कों सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर प्रमुख सुशीला टुडू, मुखिया रायश्री सामद, पंसस छायारानी साव, मोतीलाल बेसरा, मनोज बिरुवा, प्रशांत गिरी, संजीब मांडी, मंजू पाल, सबिता महतो, पूनम गोराई, अनुराधा दास, मेनका भकत, संयुक्ता नायक, नीतू घोष समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें